ट्रांसजेंडर सशक्तिकरण की नई राह : मंत्री बेबी रानी मौर्य से खास मुलाकात

लखनऊ।

राजधानी लखनऊ में आज एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिली, जब उत्तर प्रदेश सरकार की बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण मंत्री तथा उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी से भेंट कर ट्रांसजेंडर समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस मुलाकात के दौरान ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की समस्याओं, चुनौतियों और उनके सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। माननीय मंत्री जी ने गंभीरता से इन समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

मुलाकात में यह भी तय हुआ कि उत्तर प्रदेश के ट्रांसजेंडर साथियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास और स्वावलंबन कार्यक्रम जल्द शुरू किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के तहत—

  • ट्रांसजेंडर साथियों को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ा जाएगा।
  • उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने की व्यवस्था होगी।
  • करियर काउंसलिंग और प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
  • स्माइल प्रोजेक्ट के तहत अधिक से अधिक ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को पहचान पत्र बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

यह पहल ट्रांसजेंडर समाज को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगी बल्कि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर भी देगी।


✍️ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, किन्नर समाज को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "किन्नरों का संसार" के लिए लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से प्रधान संपादक ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#kinnarokasansar
📞 8010884848
🌐 www.kinnarokasansar.com
📧 kinnaronkasansar@gmail.com


Post a Comment

0 Comments