इस बीच कारोबारी ने नौकरानी के ऊपर थोड़ा शक होने पर मोबाइल को किचन में रिकॉर्डिंग ऑन करके छोड़ दिया और इस तरह छुपा कर रखा कि नौकरानी को पता न चल सके
तब असल वजह सामने आई कि क्यों पूरे परिवार की ताबियत पिछले काफी समय से खराब थी
यह नौकरानी खाने में अपना गरम पेशाब मिलाती थी
रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि रीना ने आटा गुंदने वाले बर्तन में गरम पेशाब किया और उसी आटे की रोटियां बना दी
अब गाजियाबाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है
यह सबक है उन महिलाओं के लिए भी जिनके पास जिम, ब्यूटी पार्लर, किट्टी या पिकनिक के चोंचले करने के लिए टाइम और पैसा तो होता है पर परिवार के लिए दो रोटी पकाने में नानी मरी जा रही होती है
आधुनिकता की अंधी दौड़ में दुसरो की देखा देखी मेड रखने का चलन इस परिवार को ताउम्र याद रहेगा अब
हमारे बड़े बूजुर्ग मूर्ख नहीं थे जो खाने की शुद्धता की बात करते थे
जिसने पुरखो की बात नहीं मानी उसके साथ ये तो होना ही है
#kinnarokasansar
8010884848
0 Comments