सहारनपुर। युवती ने चार युवकों पर कई संगीन आरोप लगाते हुवे शिकायती पत्र दिया है। पत्र में बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। युवकों द्वारा उसे जबरन साथ रखने के और सामुहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। विरोध करने पर उसके भाई को अगवा कर जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप है कि कई माह तक अलग-अलग स्थानों पर उसे बंधक बना रखा और 19 अगस्त को झिंझाना में छत से फेंक दिया। उसका पैर टूट गया था। अब वह किसी तरह वहां से बचकर सहारनपुर अपने घर पहुंची।
जनकपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती अपनी मां के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां पर पीड़ित युवती ने चार युवकों पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुवे प्रार्थना पत्र दिया है। युवती ने बताया कि वह मेलों में जादूगर शो और डांस पार्टियों में डांसर का काम करती है।
जनपद शामली के झिंझाना निवासी चार युवक हैं जो मेले में कार्यक्रम करते हैं, उसकी उन युवकों से जान पहचान हो गई थी। इसके बाद युवकों द्वारा उसे साथ मे काम करने और पैसों का प्रलोभन दिया गया। शुरुआत में आरोपियों ने उसे पूरी तरह से विश्वास में ले लिया। युवती का कहना है कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि आरोपी उसे अपने जाल में फंसा रहे हैं।
आरोपियों ने उसे दिल्ली में डांस पार्टी कराने का बताकर बुलाया था। इसके बाद लगातार कई माह तक उसे बंधक बनाकर इधर-उधर रखते रहे। पीड़िता का कहना है कि जब-जब उसने विरोध किया तो उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि 10 अप्रैल को उसे दिल्ली में जामा मस्जिद क्षेत्र में एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। इसके बाद 13 अप्रैल को उसे जौनपुर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपी इसी तरह उसे कई माह तक इधर-उधर घुमाते रहे। अगस्त माह में उसे झिंझाना में लाकर रखा गया। पीड़ित ने बताया कि 19 अगस्त को उसने वहां से भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया, जिसमें उसका पैर टूट गया। इसके बाद आरोपी खुद ही उसे अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए।
23 अक्टुबर वह किसी तरह झिंझाना से निकली और सहारनपुर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि युवती की तरफ से शिकायत मिली है। उसके साथ जो घटना हुई है वह झिंझाना, दिल्ली और जौनपुर में हुई है। वहीं की पुलिस कार्रवाई करेगी।
0 Comments