जी हाँ, लेकिन आप कौन और आपको मेरा ये नंबर कहाँ से मिला"
"दरसल वो ट्रेन.., दरसल वो ट्रेन के डिब्बे में किसी ने आपका नंबर आप के नाम से लिख रखा है, शायद आपका कोई अच्छा दुश्मनः या फिर कोई बुरा दोस्त होगा,
भैया मुझे नही पता ऐसा किसने और क्यों किया लेकिन दो दिन से मेरे पास ऐसे सैकड़ो फोन आ रहे है जिन्हें मै जानती भी नही हूं
कई लोग बहुत अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है
बहुत परेशान हो गई हूँ...
जी समझ रहा हूं
जो भी हो आपसे ये कहना था कि हो सके तो ये नंबर चेंज करवा लीजिये या फिर किसी अच्छे से जवाब के साथ तैयार रहिये....
वैसे अब तक जितने कॉल्स आ गए, आ गए.., आज के बाद किसी का नहीं आएगा क्योंकि ये नंबर मैं डिलीट कर देता हूँ ।
जी देखती हूँ वरना एक दो दिन में नम्बर ही बदल दूंगी..
जी रखता हूँ ख्याल रखिएगा"
और मैं फ़ोन काट उस नंबर और नाम को मिटाने में लग गया!
आप सबको जानकर ताज्जुब होगा रेनू जी अनजाने नंबर और उनपे सुन रही गंदे और भद्दे बातों की वज़ह से बहुत ज़्यादा परेशान रही थी...
फिर तीन दिन बाद उनका फोन आया भैया आपका बहुत बहुत धन्यवाद वरना मुझे अपना नम्बर बदलना पड़ता ये तो मै ही जानती हूं ये नम्बर मेरे लिये कितना खास है..
काश सभी आपकी तरह .......
तभी से मेरी ज़िंदगी को एक और दिशा मिली और मैं सार्वजनिक स्थानों पे लिखे ऐसे नम्बरों को मिटाने में लग जाता हूँ..
ट्रेन में सफर के दौरान बाथरूम न लगी होने पर भी मै बाथरूम जाता हूँ.
ताकि किसी न किसी को तो बचाया जा सके..!!
माना कि तुम किसी बुराई की वज़ह नहीं होंगे,
पर किसी अच्छाई की वजह तो बन ही सकते हो..!!
अतः इस पोस्ट के माध्यम से मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप भी कही इस तरह का कुछ देखें तो तुरंत नंबर व नाम मिटा कर एक अनजान खतरे से बहन-बेटियों की मदद करें..!!
एक अकेले चिरकूट के साथ लाखों चिरकूट साथ आ जाएँगे तो स्थितियाँ जल्दी बदलने लगेंगीं , वरना इस मिशन में मैं तो लगा ही रहूँगा.....
@KKS NEWS
8010884848
7599250450
1 Comments
अतिसुंदर कार्य
ReplyDelete