बुरा वक्त आना चहिए क्योंकि हमारे भरम टूट जाने चाहिए। हम ऐसे भरम में जीते हैं, हम ऐसे लोगों से बेलौस मोहब्बत करते हैं जो सिर्फ़ अपने मतलब से हमारे साथ हैं तो अच्छा है कि बुरा वक्त आए और वो चले जाएं। बुरा वक्त भी अच्छा होता है वो हमारी नज़र पर से पड़े अपनों के जाले हटा देता है। बुरे वक्त की खासियत है वो अपने साथ गंदगी बहाकर ले जाता है। मतलबी रिश्ते, मतलबी लोग सब उसके जाने के साथ चले जाते हैं। तो बुरे वक्त में घबराइए मत, बुरा वक्त सबक होता है। बुरे वक्त में सबसे पहले वोह मूंह मोड़ते हैं जिनसे आप खुद में हौसला पाते हैं। बुरा वक्त उतना बुरा भी नहीं होता है वो अपने साथ रिश्तों का सच लेकर आता है।
@KKS NEWS
8010884848
7599250450
0 Comments