बाला प्रीतम श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश उत्सव पर खीर वितरण : आप और हम राष्ट्रीय


उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद तहसील टुंडला में एम पी रोड नई बस्ती  में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले  श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के पावन प्रकाश उत्सव व सावन का सोमवार  संयुक्त पर्व मनाया , श्री बेदी ने कहा आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है जो दो  धर्मो के पर्वों का एक संजोग मेल है

आज ही के दिन बाला प्रीतम साहिब श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पिता सातवे गुरु श्री हरिराय जी महाराज  माता सुलखनी जी की  कोख से  1656 ईसवी में हुआ  ,  1661 में  यानी 5 वर्ष की उम्र में गुरु

गद्दी का सौभाग्य बाला प्रीतम को प्राप्त हुआ  गुरु जी ने उस वक्त संसार में फैली चेचक की बीमारी से लोगो को बचाया  सारा रोग अपने ऊपर लेकर लोगो कुष्ठ रोगों से निरोग बनाया , बाल अवस्था देख कर एक विद्वान पंडित  लाल चंद ,, गुरु जी से बड़े घमंड से कहने लगा आप ने

इतना बड़ा नाम श्री कृष्ण रख लिया गीता के श्लोक करके बताओ , गुरु जी हंस पड़े कहा आपके नगर में कोई  अनपढ़ व्यक्ति लाओ गीता के श्लोक करके बताएगा पंडित लालचंद ने एक छज्जू अनपढ़ मंदबुद्धि का बालक लाकर गुरुजी के आगे खड़ा कर दिया गुरु जी ने बालक से कहा जो पंडित जी पूछें उसका उत्तर दो गुरु जी ने छज्जू बालक के सिर पर एक छड़ी रखी पंडित के पूछे सारे गीता के श्लोक अनपढ़ बालक ने कर दिए इस तरह पंडित लालचंद का घमंड गुरु जी ने तोड़ा ,। 

 कार्यक्रम में उपस्थित लोग 


बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , राजकिशोर रावत , प्रदेश अध्यक्ष विकलांग सभा, गोपाल शर्मा मंडल अध्यक्ष आगरा , सरदार सरनजीत सिंह वरिष्ठ समाजसेवी ,वीर सुरेन्द्र सिंह यादव टुंडला गैस,   रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव , देवी लाल बघेल , संजय पाल  उत्तर प्रदेश प्रभारी , शशांक चौहान ,हिमांक चौहान , दीपक सलूजा , दिलीप गॉड समाजसेवी, राज सुरमे वाले समाजसेवी, निधि, मोनू राठौर , अनिल चौहान  , डॉ सुनील कुमार चौहान ,कपिल गुप्ता , बंटी पाल मंडल महासचिव  आगरा ,रमेश , राजू गांधी , आदित्य चौहान ,  लक्की बंसल , डॉ राधा   राजेश कुमार  उपस्थित रहे

@KKS NEWS

8010884848

7599250450

Post a Comment

0 Comments