क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के बलिदान पर उठी मांग , उ प्र जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, हो स ऊधम सिंघ के नाम पर : संगठन आप और हम राष्ट्रीय


उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद तहसील टुंडला में  नई बस्ती एमपी रोड क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की उपस्थिति में उनके कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों ने क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के

चित्र पर माल्यार्पण करके  सच्ची श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए श्री बेदी  ने कहा आज का दिन भारत के इतिहास के इतिहास के साथ-साथ ब्रिटिश के इतिहास में स्थान रखता है  सरदार उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर सन सन 1899 में पंजाब प्रांत के जिला संगरूर के एक छोटे से  ,सुनाम

गांव में हुआ था 13 अप्रैल 1919 में जलियां वाले नरसंहार के प्रमुख गवाह है  महेश 10 वर्ष की आयु होगी जब अपने भारतीय भाइयों को अपनी आंखों के सामने मरते देखा उस वक्त सरदार उधम सिंह ने 

भारतीय भाइयों के रक्त से सनी मिट्टी को उठाकर सौगंध खाई जनरल ओ डायर को मारकर अपने भारतीय वीरों का बदला लूंगा चाहे वह दुनिया के किसी कोने में हो इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी बचपन में माता पिता का साया उठ जाने से बड़े भाई मुक्ता सिंह और उधम सिंह को अमृतसर के खालसा अनाथालय में रहना पड़ा 21 वर्ष बाद 4 जून

1940  को लंदन के कोकस्टन  हाल में एक सभा को संबोधित करने आए माइकल ओ डायर जो तत्कालीन पंजाब का गवर्नर था सरदार उधम सिंह ने उस वक्त अपने पिस्तौल की गोलियां से उसे मौत के घाट उतार दिया और वहीं पर खड़े रहे भागे नहीं   आज ही के दिन 31  जुलाई 1940 को लंदन की पेंटिंनविले जिले  फांसी देकर शहीद कर दिया  , आज ऐसे वीरों को देश वासियों ने भुला दिया। 

संगठन की ओर से शहीद के बलिदान दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार वह भारत सरकार से यह मांग की जाती है उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट को  सरदार उधम सिंह के नाम पर रखे   

श्रद्धांजलि में उपस्थित पदाधिकारी का  


बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार मनमिंदर सिंह  प्रदेश संरक्षक , गोपाल शर्मा मंडल अध्यक्ष आगरा ,  राजकिशोर रावत विकलांग सभा प्रदेश अध्यक्ष , दिलीप गॉड वरिष्ठ समाजसेवी , हिमांक चौहान , शशांक चौहान ,  वरिष्ठ सरदार सरनजीत सिंह 


 गुरूलीन कौर दीपक सलूजा समाजसेवी   ,  आकाश पुरी , निधि  , रमेश पाराशर समाजसेवी ,प्रो अमित उपाध्याय ,कपिल गुप्ता , अवदेश कौशिक   , रमेश आदि

@KKS News

8010884848

7599250450

Post a Comment

0 Comments