छह जनवरी को देवत्व यात्रा में शामिल होगे हजारो किन्नर संत-महात्मा : लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी
प्रयागराज। किन्नर अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी
लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी महराज ने मेला क्षेत्र के सेक्टर-12 के संगम लोवर पूर्वी पटरी पर लगने वाले शिविर के लिये विधि-विधान से पूजन बुधवार
को किया। उन्होने कहा कि किन्नर अखाडे की देवत्व यात्रा (पेशवाई) छह जनवरी को धूमधाम से काल्विन अस्पताल से सुबह नौ बजे से निकलेगी। इसमे देश और विदेश से हजारो किन्नर और बडी संख्या मे शिष्य शामिल
होगे। उन्होने बताया कि कुंभ मेला प्रशासन और मेला पुलिस के अफसरो से देवत्व यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात को बनाये रखने की मांग की है। आचार्य महामण्डलेश्वर ने बताया कि कुंभ मेलाक्षेत्र में लगे किन्नर अखाडे के शिविर में माहभर कथा, प्रवचन,अन्नक्षेत्र, किन्नर आर्ट विलेज और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कहा कि किन्नर अखाडा प्रमुख स्नान पर्वो पर अमरत्व स्नान (शाही स्नान) त्रिकाल संघ्या में करेगा। इसमे सभी किन्नर संत-महात्मा और शिष्य शामिल होगे।
0 Comments