किन्नर महिला के साथ परिजनों ने की लाखों की धोखाधड़ी, न्याय की मांग

मुजफ्फरनगर। गरीबों की मदद और धार्मिक कार्यों में जीवन बिताने वाली किन्नर मीना अंसारी ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके सगे भाई एजाज अंसारी और उसके बेटे इज़हार व मुन्ना ने उनसे लगभग 27 लाख रुपये हड़प लिए और जान से मारने की धमकी दी।

मीना अंसारी ने बताया कि करीब आठ साल पहले उन्होंने अपने भाई और भतीजों के लिए 32 लाख रुपये खर्च कर चार मंजिला मकान बनवाया। उस समय परिवार के विश्वास में आकर उन्होंने पूरा खर्च स्वयं वहन किया। लेकिन जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो टालमटोल शुरू हो गई। 27 जून 2025 को उन्हें केवल 5 लाख रुपये का चेक मिला, जबकि 27 लाख रुपये अब भी बकाया हैं। उनके पास मकान निर्माण के दौरान हुए सभी खर्चों की रसीदें, गवाह और प्रमाण सुरक्षित हैं।

मीना का आरोप है कि 5 अक्टूबर की दोपहर लगभग 1:15 बजे, जब वह अपने भाई के मकान के पास गईं, तो तीनों आरोपियों ने मिलकर उन्हें घर के अंदर खींच लिया और चाकू से हमला किया। मौके पर मौजूद इमरान पुत्र निसार ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी उन पर हमले हो चुके हैं और कुछ लोग अब उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

मीना अंसारी ने इस संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उनके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है। कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद मान रहे हैं, वहीं मीना के गंभीर आरोपों ने मामले को संवेदनशील और चर्चित बना दिया है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

विशेष रिपोर्ट: गुलवेज आलम
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका: किन्नरों का संसार
संपर्क: www.kinnarokasansar@gmail.com



Post a Comment

0 Comments