1 नहीं 2 नहीं 120 महिलाओं के साथ रेप वाला तांत्रिक


 फतेहाबाद जिले के कुख्यात जलेबी बाबा को अदालत ने 120 महिलाओं से रेप के मामले में 14 साल जेल की सुनाई है। इसके बाद से ही हर कोई जलेबी बाबा उर्फ बिल्लूराम के बारे में जानना चाहता है। बिल्लूराम की कहानी भी एकदम फिल्मी है, जो कभी जलेबी का स्टॉल लगाता था। लेकिन देखते ही देखते उसका तांत्रिक के तौर पर ऐसा तिलिस्म हुआ कि बड़ी संख्या में महिलाएं आने लगीं। इस ख्याति का फायदा उठाते हुए वह महिलाओं को नशीली चाय पिलाने लगा और फिर उनका रेप करता था। फतेहाबाद में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जुलाई 2019 में जलेबी बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 


यहीं से पूरा मामला उजागर हुआ। पुलिस जांच में जुटी तो ऐसे कुल 120 वीडियो सामने आए। हैरानी तब हुई, जब इनमें से हर वीडियो में अलग ही पीड़ित महिला थी। ये सभी विडियो बिल्लूराम के फोन से ही तैयार किए गए थे। जांच में खुलासा हुआ तो हर किसी ने दांतों तले उंगली दबा ली। पुलिस का कहना है कि बिल्लूराम न सिर्फ महिलाओं का रेप करता था बल्कि उसके वीडियो भी बना लेता था। इन वीडियोज का इस्तेमाल वह महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए करता था। ऐसी ही कुछ महिलाओं ने उसके खिलाफ पुलिस का रुख किया तो वह फंसा और अदालत ने कड़ी सजा सुनाई।

जलेबी बाबा के नाम से चर्चित हुए बिल्लूराम की 4 बेटियां और दो बेटे हैं, जबकि पत्नी का सालों पहले निधन हो चुका है। वह 23 साल पहले पंजाब के मानसा से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना कस्बे में आ बसा था। यहां आने के बाद शुरुआती 13 साल उसने जलेबी बेचने का धंधा किया था। इसी दौरान वह एक तांत्रिक से मिला था। इसी से उसने तांत्रिक बनने का तरीका समझा और फिर गोरखधंधा करने लगा। टोहाना में उसे सालों से जानने वाले कहते हैं कि वह अचानक ही कई सालों के लिए गायब हो गया था। फिर लौटा तो मकान बनवाया और बगल में ही एक मंदिर का भी निर्माण करा दिया था। 

इस मंदिर में ही उसके यहां भारी भीड़ जुटने लगी थी। धीरे-धीरे उसने बढ़ते श्रद्धालुओं को ठगना शुरू कर दिया। महिलाओं को शिकार बनाने लगा और उन्हें नशीली चाय पिलाने लगा। जब वह नशे का शिकार हो जातीं तो उनका रेप करता और वीडियो बना लेता। इसके बाद वह वीडियो वायरल कराने की धमकी देकर आगे भी उन्हें ब्लैकमेल करता। जलेबी बाबा उर्फ बिल्लूराम पर 2018 में अपने एक परिचित की पत्नी से रेप का भी आरोप लगा था। हालांकि इस मामले में उसे जमानत मिल गई थी।

@KKS NEWS

8010884848

7599250450

Post a Comment

0 Comments