बिना पासपोर्ट-वीज़ा के उज्बेकिस्तान की दो युवतियां आगरा के होटल में मिलीं


Agra. आगरा पुलिस ने एक होटल पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम देकर दो विदेशी युवतियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान यह युवतियां अपना पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा पाई थी। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गई। जानकारी के मुताबिक दोनों विदेशी युवतियां दिल्ली की एक फर्जी आईडी के आधार पर इस होटल में रुकी थी।

देह व्यापार से जुड़े होने की आशंका

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। एलआईयू की सूचना पर थाना पुलिस एक बजट क्लास होटल पर पहुंची और यहां से दो विदेशी युवतियां को हिरासत में लिया। ये दोनों विदेशी युवतियां उज्बेकिस्तान की बताई जा रही हैं। पुलिस ने इन दोनों विदेशी युवतियां के पासपोर्ट और वीजा मांगा तो दोनों विदेशी युवतियां अपने पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा पाई। आशंका जताई जा रही है कि दोनों विदेशी युवतियां देह व्यापार से जुड़ी हुई हैं। इसीलिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

फर्जी आईडी पर रुकी थी होटल में

जानकारी के मुताबिक दोनों विदेशी युवतियां दिल्ली की एक फर्जी आईडी के आधार पर इस बजट क्लास होटल में रुकी हुई थी। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है। जिससे इस पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके। क्योंकि इससे पहले भी ताजनगरी के कई होटलों से विदेशी युवती जो फर्जी आईडी के आधार पर ठहरी हुई थी, पकड़ी जा चुकी हैं जो देह व्यापार में संलिप्त थी।

@KKS NEWS

8010884848

7599250450

Post a Comment

0 Comments