बड़े बाप का बिगड़ैल बेटा आर्यन खान

 


एनसीबी की जांच के मुताबिक आर्यन कई ड्रग पेडलर और ड्रग्स सप्लायर के टच में थे. उस सबूत के आधार पर ही एनसीबी ने दोनों आर्यन और अरबाज को आमने-सामने बैठाया और जमकर सवाल-जवाब किए थे. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी के मुंबई दफ्तर के जोनल अधिकरी विश्व विजय सिंह ने गिरफ्तार किया था । 2 दिन पहले हिंदुस्तान की फिल्म दुनिया के सुपरस्टार शाहरुख खान यानी किंग खान जिसने भारत में जमीन से आसमान पर पहुंच इतिहास रचा है जहां हाथ डाला वही उसको चमत्कार दिया है उसी के बेटे एक रेव पार्टी करते हुए पुलिस द्वारा रेड में पकड़े गए और जेल की हवा खाई है कहने का तात्पर्य यह है

कि यह लोग लीपने पोतने के नहीं होते ऊंची दुकान फीके पकवान अगर कहीं देखो खुदा ने इस को इज्जत बहुत दी है इनकी मां बाप की दुआएं इनको आज इस आला मकाम पर पहुंचा दिया है शाहरुख खान को लोग कहते हैं जब कोई घटना होती है कि यह एक धर्म विशेष का होने के कारण इस को परेशान किया जा रहा है लेकिन इन्होंने कभी कोई ऐसी अपने धर्म के लिए कोई बड़ा कार्य नहीं किया है नाम के मुस्लिम है गरीब मजलूम की मदद नहीं की जो इतिहास रचा जा सके जैसा कोई मेडिकल कॉलेज बनाया हो यह जिस धर्म की यह है उस धर्म को ही इन्होंने कभी कोई मदद की हो यानी जिस की अथाह संपत्ति देश विदेश में है

ऐसे लोगों का फर्ज बनता है कि वह कोई इस तरीके का मेडिकल कॉलेज या गरीबों के लिए ऐसा कोई स्कूल बनाएं जिससे मजलूम शोषित समाज के बच्चे पढ़कर नाम रोशन करें जहां इनके पिता मां बीमारी में देहांत हुआ कम से कम उन्हीं के नाम से मेडिकल कॉलेज बना देते हैं जिनसे उनका नाम भी रोशन होता अपनी कौम का भी नाम रोशन होता और जब इन पर आरोप लगते हैं खड़े होकर समाज में देश में जनता के बीच कहते हैं हमने देश के लिए  समाज के यह काम किया है फिल्मी पर्दे पर संस्कार समाज सुधार की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन अपने घर में ही खोखले हैं

कहने का तात्पर्य यह है कि इतने बड़े परिवार का बेटा मुंबई से गोवा जा रहे हैं जहाज में रेव पार्टी करते हुए पकड़ा गया क्या संस्कार दिए हैं इन लोगों ने अब पूरी जांच होने के बाद जेल से छूट तो जाएगा लेकिन इस तरीके की घटनाओं से यही पता चलता है के यह लोग अपनी ऊंची दुकान को दिखाना चाहते हैं लेकिन इनके संस्कार बहुत निचले स्तर के होते हैं बड़े लोग जो करे सही छोटा करें गलत लेकिन इसका सही जवाब यही है

कि गरीब मजलूम कभी किसी के काम आ जाते हैं बड़े लोग कभी किसी के काम नहीं आता जबकि फिल्मी दुनिया में अच्छे लोग भी हैं ऐसा नहीं कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद का एडवर्टाइज देकर यह दिखा दिया था कि इन लोगों के लिए पैसा ही सब कुछ होता है लेकिन छोटे लोग इनको बहुत प्यार करते हैं अपने दिलों में उच्च स्तर का दर्जा देते हैं लेकिन वह सब एक इन लोगों का दिखावा होता है यह कभी भी कोई ऐसा कार्य नहीं करते जिससे इनका आदर इज्जत उच्च स्तर पर की जा सके शाहरुख खान ऐसे ही लोगों में गिने जाते हैं।

@KKS NEWS

8010884848

7599250450

Post a Comment

0 Comments