गुलशन नगर शामली एवं समूचे नगर क्षेत्रों में भी राशन डीलरों एवं भाजपाइयों के संयुक्त सहयोग पर आज प्रधानमंत्री मोदी जी के सीधा
प्रसारण को दिखाए जाने की व्यवस्था रखी गई थी। प्रसारण के बाद भाजपा नेताओं, कस्बा चेयरमैन एवं गांव प्रधानों द्वारा गरीबों को मुफ्त
राशन किट वितरित की गई। भाजपा युवा मोर्चा के विवेक प्रेमी व वैभव गोयल ने गुलशन नगर में कार्यक्रम की शुरुआत कर सरकार की
योजनाओं का लाभ साधारण एवं गरीब व्यक्ति तक सीधे पहुंचने पर खुले तौर से प्रशंसा की। कार्यक्रम में डीलर रेशमा खातून, ने मुफ्त वितरण कराया।
0 Comments