बाला किन्नर समर्थको सहित सपा में शामिल, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने दिलाई सदस्य्ता

 


मुजफ्फरनगर--समाजवादी पार्टी में अन्य दलों को छोड़कर शामिल होने की कड़ी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व रालोद की सक्रिय नेता बाला किन्नर आज अपने सैकड़ो समर्थको सहित सपा में शामिल हो गयी।

सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बाला किन्नर व उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए उनको सपा की सदस्य्ता ग्रहण कराई।

प्रोग्राम में मीरापुर के पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, अंसार आढ़ती, वसी अंसारी एडवोकेट, डॉ इसरार अल्वी, बाबू खान की मौजूदगी में बाला किन्नर की सपा में घोषणा करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में भय, भूख, भृष्टाचार, भेदभाव व रोजगार से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि किसान मजदूर नोजवान के मूल मुद्दे रोजगार,नोकरी,फसल का उचित दाम तथा स्वास्थ्य शिक्षा की आधुनिक सुविधाएं है जिनको देने में भाजपा सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने किसानों मजदूरों युवाओ से अपने मूल मुद्दे पर सपा की सरकार लाने का आह्वान किया।

सपा में शामिल हुई बाला किन्नर ने कहा कि भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतिओ से आजिज़ आ चुकी जनता बदलाव के मूड में है तथा लोगो का बदलाव  भाजपा सरकार हटाने सपा की सरकार लाने पर टिक गया है जनता के बदले रुझान को देखकर वह सपा में शामिल होकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के मिशन में शामिल हुई है।

इस दौरान परवेज प्रधान,मौ कासिम,मलखान सिंह सैनी,प्रमोद कुमार सैनी,अजित सिंह,मुंशी   जरार अहमद, मुस्तकीम, कामिल अहमद, सिकन्दर राव,प्रवेश कश्यप, रविन्द्र गुर्जर, कफील अहमद सहित सैकड़ो लोग सपा में शामिल हुए।

@KKS NEWS

8010884848

7599250450

Post a Comment

0 Comments