आज हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर संगठन राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा द्वारा ग्राम सिररा पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह की उपस्थिति एवं पदाधिकारियों के साथ डॉ अब्दुल कलाम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गय व विनम्र श्रदांजलि दी गयी इस अवसर पर जी ने युवाओं को अब्दुल कलाम जी के जीवन पर प्रकाश डाला कि युवाओं को कलाम साहव जैसा ईमानदार व देश प्रेम होना चाहिये कलाम जी एक बहुत ईमानदार सरल स्वभाव बाले ब्यक्ति रहे हमेशा उन्होंने देश को सर्वोपरि रखा देश के लिये काम किया पूरी ईमानदारी से भारत के राष्ट्रपति जी का कार्यकाल संभाला ऐसे महान पुरुष महान आत्मा को बार बार प्रणाम इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह , कृतज्ञ सिंह ,प्रशांत चौधरी, जिला सचिव हरपाल सिंह, संजय राठौर ,धनराज सिंह, कोषाध्यक्ष जयवीर राठौर आदि लोग मौजूद रहे । इकबाल हुसैन अब्बासी की रिपोर्ट तहसील शाहबाद ज़िला रामपुर
@KKS NEWS
8010884848
7599250450
0 Comments