उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा में देश की आजादी के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के तत्वधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी के निर्देश पर एवम् उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कल्याण गोंडवी के नेतृत्व में बढ़ी श्रद्धा के साथ आजाद जी की जयंती मनाई , क्रयुक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान श्री अरुणेश कुमार यादव जी व उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कल्याण गोंडवी ने आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया , संचालक वरिष्ठ चित्रकार श्री जे पी गुप्त ने किया ,
मुख्य अतिथि श्री अरुणेश यादव ने आज़ाद जी के जीवन पर प्रकाश डाला कहा आजाद जी जैसी हस्तियां जीवन में एक बार आकर अपना करिश्मा दिखा कर चली जाती है और अपनी अनमोल यादें छोड़ जाती है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्ग दर्शन होती हैं आज दुःख होता है ऐसे महान क्रांतिकारियों को सरकारों ने आज तक शहीद का दर्ज नहीं दिया ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कल्याण गोंडवी ने कहा क्रांतिकारियों के सम्मान में संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में देश में मुहिम चलाई जा रही है
एक दिन ऐसा आएगा हमारे क्रांतिकारी वीरों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न मिलेगा
आज आजाद जी की जयंती पर हम गोंडा जिले से यह मांग की जाती है राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दो वर्ष पूर्व उठाई गई मांग , प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट का नाम आजाद जी के नाम पर रखा जाए इसके लिए हम जल्द एक गोंडा जिले से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार से आजाद जो के नाम पर मांग करेंगे इसी तरह अन्य करांटिकरियों के नाम पर हमने मांग उठाई है
उपस्थित पदाधिकारी
श्री कल्याण गोंडवी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष ,श्री अरुणेश कुमार यादव ग्राम प्रधान , वरिष्ठ चित्रकार श्री जे पी गुप्त जी , डॉ श्री राम लाल , श्री गया प्रसाद श्री बांके , श्री खुशीराम , अगनू , गुड्डू , श्री गिरजा शंकर क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि
@KKS NEWS
8010884848
7599250450
0 Comments