दानिश सैफी को युवा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष* बनाये जाने पर मुबारकबाद व फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया


मेरठः दिनाँक 10/7/202 को *सैफी संघर्ष समिति (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी* के आवास पर *दानिश सैफी को युवा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष* बनाये जाने पर मुबारकबाद व फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया इस मौके पर दानिश सैफी ने कहा के वो किसी भी भेदभाव के बिना हर वर्ग हर समाज व जनता के लिए रात और दिन सेवा करते रहेंगे इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी  मौ.सलीम सैफी सुआलेहीन सैफी ईमरान सैफी मौ. नदीम सैफी ने भी मुबारकबाद दी

Post a Comment

0 Comments