जमीन बहुत खरीदी हुई है लेकिन कबर नहीं मिल रही है अल हमदुलिल्ला अल्लाह का एहसान है की तमाम दुनिया में उसने हवा को फेला दिया और हम 24 घंटे हवा फ्री लेते रहते हैं ।लेकिन आज वक्त ने बता दिया यह हवा कितनी,कीमती है । इस हवा को हम फ्री ले रहे हैं वह पैसे देकर भी नहीं मिल रही है पूरी दुनिया मिलकर,ऑक्सीजन , का इंतजाम कर रही है सभी देशों से दवाइयों की मदद आ रही है फिर भी कमी हो रही है उसने बता दिया तुम सब मिलकर भी मेरी एक नेमत को पूरा नहीं कर सकते इससे समझ में आता है की अल्लाह ही तमाम जहां का रब है वही रहमतुल लिल अलमीन के सदके हमें,खिलाता वही पिलाता है तमाम तारीफों वाला बुलंद मर्तबे वाला अल्लाह है आओ हम सब मिलकर उस की बारगाह में तोबा करें और उसकी इबादत बजा लाएं इंशा अल्लाह अल्लाह करीम है वह हमारी ,हुजूर के सदके जरूर मदद करेगा नमाज की पाबंदी करें आयते करीमा का हर नमाज, के बाद पढ़कर अल्लाह की बारगाह में खूब रो-रो कर दुआ करें । कुरान शरीफ पढ़ें।अल्लाह ताला तमाम मुसलमानों को शिफा अता फरमाए तंदुरुस्ती अता फरमाए और हम सबको एक बना दे नेक बना दे या अल्लाह हमें हर परेशानी मुसीबत से बचा, आमीन सुम्मा आमीन आप सभी से गुजारिश है ऐसे मुश्किल वक्त में एक दूसरे की मदद करें पड़ोसियों का ध्यान रखें,
0 Comments