करीब 5 करोड़ की लागत से हुसैन टेकरी पर निर्मित होगा हजरत इमाम अली जैनुल आबेदीन का रोजा : रोजा दुनिया में शानदार मिसाल होगा


9 जनवरी को  केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, वकफ मंत्री सहित अनेक दिग्गजों का आगमन


(हुसैन टेकरी( जावरा )से जगदीश राठौर की खास रिपोर्ट )


सर्व धर्म आस्था के केंद्र देश एवं विदेश में मशहूर जावरा बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन से करीब 7 किलोमीटर दूर हुसैन टेकरी शरीफ पर पुरानी चुल के समीप करीब 5 करोड रुपए की लागत से हजरत इमाम अली जैनुल आबेदीन का रोजा तामिर होगा । प्रस्तावित रोजे का निर्माण हुसैनी मिशन मुंबई के प्रमुख अफजल भाई मुकादम हजरत इमाम हुसैन के हुक्म पर कर रहे हैं । इसकी संगे बुनियाद (आधारशिला) हेतु आगामी 9 जनवरी (शनिवार) को सुबह 10:00 बजे  केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मुख्तार अब्बास नकवी मुख्य अतिथि बतौर पधार रहे हैं ।

मध्य प्रदेश शासन के वक्फ राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल,  राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, मंदसौर- जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय, एवं उज्जैन दुग्ध संघ के संचालक के के सिंह कालूखेड़ा भी बतौर अतिथि शिरकत करेंगे ।


हुसैनी मिशन मुंबई के प्रमुख अफजल भाई मुकादम, हुसैन टेकरी शरीफ के मुतावल्ली नवाब सरवर अली खान, नायब मुतावल्ली मोबिन  तेमुरी, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वसी जमा बैग एवं वरिष्ठ प्रबंधक परवेज अख्तर ने बताया कि उक्त रोजा के अतिरिक्त इराक देश की अत्याधुनिक तकनीक से हजरत इमाम हुसैन( मुख्य रोजा )   से लेकर हजरत अब्बास अलमदार (छोटा रोजा )  तक 500 फीट लंबा एवं 40 फीट चौड़ा मार्बल का रोड बनेगा जिसे बेनुल हरबेल रोड कहां जाएगा । जिसमें शानदार मार्बल , आधुनिक खजूर के पेड़ व बेहतरीन लाइटिंग होगी ,हजरत इमाम अली जैनुल आबेदीन का रोजा करीब साढे 22 हजार स्क्वेयर फीट में निर्मित होगा यह रोजा  पूरी दुनिया में एक मिसाल होगा और इसे देखने के लिए देश एवं विदेश से हजारों जायरीन यहां आएंगे ।


हुसैन टेकरी शरीफ के मुतावल्ली नवाब सरवरअली खान एवं एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वसी जमा बैग ने इस संवाददाता को बताया कि हुसैन टेकरी शरीफ को पर्यटन स्थल घोषित करने एवं मास्टर प्लान लागू होने के  बाद यहां करीब 19 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से अनेक विकास कार्य किए जाएंगे अब इसे सूफी पर्यटन स्थल घोषित किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments