वन विभाग ने उजाड़ा गरीब का आसियान ग्राम सिंगपुर कठोतिया का मामला।


बेघर हुआ विकलांग दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर।

न्याय की गुहार लगाने पंहुचा sdm ऑफिस।



देवरी क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर कठोतिया में मानवता को सर्मसार करदेने वाला मामला सामने आया है। जहाँ वन भूमि के क्षेत्र में शासकीय जमीन पर कब्ज़ा कर एक गरीब अपाहिज झोपडी बना कर अपना जीवन यापन कर रहा था। जिसे निर्दयिता से कुछ ही पल में वन विभाग के कर्मचारियों ने अतिक्रमण के नाम पर उसकी झोपडी तोड़ कर बेघर कर दिया और खुले आसमान के नीचे कड़कड़ाती ठण्ड में रहने को मजबूर कर दिया।एक गरीब बेसहारा मजबूर अपाहिज दोनों पैर से विकलांग उम्र दराज के पड़ाव पर अपने जीवन की नईया पार लगाने के लिए भीक मांग कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जो टूटी फूटी झोपडी में रहकर अपना गुजर बसर कर रहा था ।यह दर्द भरी दास्ताँ देवरी क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर कठोतिया निवासी रामसींग वासुदेव एवं उसकी पत्नी लक्ष्मीरानी की है।जिसने पुरे मामले की लिखित शिकायत देवरी एस डी एम आरके पटेल को दे कर न्याय की गुहार लगाते हुए वन विभाग के द्वरा की गईं अमान्यविय कार्यवाही से दुखी होकर पुरे मामले से अवगत कराया है। एवं की गई लिखित  शिकायत में यह भी कहा गया है कि वर्षो से काबिज उक्त शासकीय जमींन एवं वन भूमि का पट्टा दिलाये जाने की मांग की है।एवं रहने के लिए पी एम आवास बनवाने की भी मांग की गई है।गोर करने वाली बात तो ऐ है कि जहाँ एक और केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार गरीब बेसहारा लोगो को लाभान्वित करने के लिए जनकल्याण करी योजनाये लागू कर लाभ पहुचाने की बात करती है। वहीँ वास्तिक गरीब बेसहारा लोगो को सरकार की योजनाओं के लाभ से बंचित रखा जा रहा है।सरकारी योजनाओं के वास्तविक हक़दार आजभी वंजित नजर आरहे है।अब देख ने वाली बात यह होगी की sdm देवरी सहित जिले के मुखिया माननीय कलेक्टर महोदय जी इस गरीब विकलांग बेसहारा व्यक्ति को न्याय  दिलाने में कितनी संजीदगी दिखाते है। फील हाल एक गरीब विकलांग वन विभाग की कार्यवाही से बेघर होकर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।प्रकृति का दंश झेल रहा यह व्यक्ति पहले ही अपने दोनों पैर खो चुका है।जन्म जात से ही दोनों पैर से विकलांग यह व्यक्ति जीवन से संघर्स करता हुआ जमींन पर रेंगते घसीटते हुए। भीख मांग कर अपना पेट तो पाल रहा है। लेकिन सर छुपाने के लिए छत कहा से लाये सरकार और शासन प्रशासन के अधिकारियो को ऐसे लोगो पर ध्यान देना होगा।

Post a Comment

0 Comments