ड्रेस घोटाले में डीएम की रडार पर बीएसए समेत - बी ई ओ डीएम ने सीडीओ के नेतृत्व में टीम को सौंपी जांच बीएसए के चालक समेत कुछ शिक्षक व कारोबारी घोटाले में सम्मिलित


जलालाबाद -: बेसिक स्कूलों में बच्चों की ड्रेस मे घपले को लेकर डीएम समेत भाजपा जिला अध्यक्ष आक्रोशित है इस गोरखधंधे में बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा तथा खंड शिक्षा अधिकारी बीएसए का चालक एवं कुछ शिक्षक शामिल है भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनवार खान ने समूचे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र सौंपा है गौरतलब हो परिषदीय विद्यालयों को घटिया ड्रेस में दो विभाग शिक्षा विभाग एवं एन आर एल एम का जिम्मेदार तंत्र डीएम डीएम के रडार पर है वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनवर खान ने समूचे प्रकरण को सीएम की चौखट पर पहुंचा दिया भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने इस घोटाले को लेकर बेहद आक्रोश है उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जांच के बाद रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी जरूरत पड़ी तो गोपनीय विभाग को भी जांच सौंपी जा सकती है गुणवत्ता खराब होने के साथ स्वयं सहायता समूह को काम ना देकर ठेके पर कानपुर के व्यापारी से जिम्मेदार तंत्र ने सौदेबाजी कर बड़ी संख्या में बच्चों की ड्रेस मंगाई है जोकि जिम्मेदार तंत्र के लिए गले की फांस बन गया है डीएम राकेश मिश्रा ने प्रकरण की पोल खोलते ही भले ही सीडीओ के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित कर दी है परिषदीय विद्यालयों की ड्रेस इस बार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सिलानी थी सरकार का मकसद गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ महिलाओं को रोजगार देना था लेकिन जिले में यह कार्य समूह को ना देकर ठेके पर ड्रेस क्रय की गई अनवार खान ने कहा देश का कपड़ा की ड्रेस का कपड़ा ब सिलाई घटिया है भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के बिगड़े तेवर के बाद कमीशन खोरो के पांव हॉथ फूल  रहे हैं मजे की बात जिम्मे में तंत्र के घोटाले को विपक्ष जब तक उठाता उसके पूर्व भाजपा के ईमानदार चर्चित जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने पोल खोल दी  भरोसे बंद सूत्रों ने दावा किया की बीएसए उनके चालक अनिल तथा सीडीओ खंड शिक्षा अधिकारियों पर दबाव बनाकर चर्चित ठेकेदार से ड्रेस खरीदने के लिए प्रशासनिक दबाव बनाया इसमें तालग्राम उमर्दा गुगरापुर

बा जलालाबाद के आधा दर्जन शिक्षक शामिल है नाम न  छापने की शर्त पर शिक्षकों ने कहा कि उन्हें जबरन कनपुरिया ठेकेदार से ड्रेस लेने को बाध्य किया गया कुछ भी हो इस घोटाले की गुंज  

  बीएसए समेत चालक अनिल की संपत्ति की हो जाँच

 जलालाबाद -: सपा नेता कमल कांत कटियार ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा व उनके चालक अनिल पाल के पास आय से अधिक संपत्ति होने की आम चर्चा है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री व आला अधिकारियों से मांग कि की इनकी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आय से अधिक सपत्ति की जांच की जाए इस विषय को विधानसभा में उठाया जाएगा उन्होंने कहा की जिम्मेदार अधिकारियों के साथ सत्ता पक्ष के एक चर्चित नेता का नाम घोटाले में चर्चित है उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह समूचे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराएंगे

                      

                       

Post a Comment

0 Comments