मुम्बई (नीतिका राव) कोलसेवाड़ी पुलिस थाने की हद में चल रहे जुगार के संबंध में कई बार शिकायत किये जाने के बावजूद जुगार का चालू रहना यह दर्शाता है कि इस जुगार से स्थानीय पुलिस का लाभ है इसलिए उस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही। अलबत्ता पत्रकारों को भी जान से मारे जाने की धमकी दी जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार हाल ही में कल्याण शहर में जुगार माफिया जिग्नेश ठक्कर उर्फ मुन्ना की
गोली मारकर अज्ञात लोगों द्वारा की गई हत्या में भी कोलसेवाड़ी में जुगार चलवाने वाले दीपक सोंडे उर्फ बाबा का हाथ होने की जानकारी है। खुद को जुगार माफिया कहलाने का शौक रखनेवाला 'बाबा' मुन्ना की तरक़्की से बहुत पहले से परेशान था और मुन्ना को मारने के लिए मौका तलाश रहा था। जानकारी है कि मौका मिलते ही उसने इस कार्य को अंजाम दे डाला है। कोलसेवाड़ी में जुगार चलानेवाले पप्पू चिक्की, सुनील परब उर्फ ड्डा व एक अन्य जुआरी महिला के शामिल होने की शंका जताई जा रही है। यह सभी लोग यहां के नामी जुगारी हैं। पत्रकारों को खुलेआम यह लोग मारने की धमकी देते हैं। बोलते हैं कि पुलिस को मुंहमांगा हप्ता देते हैं कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता । शायद यह भी एक कारण है कि कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी सम्पूर्ण पुलिस महकमा कोलसेवाड़ी में चल रहे जुगार के मामले में चुप्पी साधे बैठा है।
0 Comments