पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को सिखेड़ा पुलिस ने भेजा जेल

सिखेड़ा पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए दबंग किस्म के युवक को दबोचकर जेल भेज दिया गत: दिवस ही मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक न्यूज पेपर के संपादक जिनका कलिनिक थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गाँव निराना मे है गत: दिवस वे एक पत्रकार के साथ अपने कलिनिक पर बैठे थे कि अचानक रोहित पुत्र प्रमोद निवासी अमित विहार, कुकड़ा, 


मुजफ्फरनगर तंमचा लगाकर एक अज्ञात युवक के साथ गाली उनके कलिनिक पर पहुंच गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया जिसका शौर-शराबा सुनकर मौहल्लै के लोग मौके पर एकत्रित हो गये जिन्हें भी उक्त आरोपी गाली देते हुए फरार हो गया जिसके बाद पिडित द्वारा थाना सिखेड़ा रोहित व एक अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिस पर सख्ताई दिखाते हुए सिखेड़ा पुलिस ने कल ही आरोपी को उसके घर से दबोच लिया और आज उसका चालान कर उसे जेल भेज दिया

Post a Comment

0 Comments