आधा दर्जन मोरंग खदान व आधा सैकड़ा गांव की मुख्य सड़क बदहाल खदानों से प्रतिमाह करोड़ों का मिलता है राजस्व

 विजयीपुर क्षेत्र के गढीवा मझिगवा एवं गुरुवल मोरंग खदान के करीब आधा दर्जन मौरंग खंड एवं आधा सैकड़ा गांव की इकलौती मुख्य सड़क आजादी के 73 साल बाद भी बदहाल है जहां से कार एवं एंबुलेंस निकलना मुश्किल हो गया है

     आपको बता दें विजयीपुर क्षेत्र के किशनपुर खागा रोड से नहर पटरी पर बनी रायपुर भसरौल पहाड़पुर गुरवल मददअलीपुर जलंधरपुर मंडौली रेवाड़ी अंजना भैरव बहियापुर रेवाड़ी समेत आधा सैकड़ा गांव की मुख्य सड़क आजादी के 73 साल बाद भी बदहाल पड़ी हैं जिसका निर्माण करीब 2 वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था जिसकी लंबाई करीब 08 किलोमीटर है जो पिछले 2 साल में चले ओवरलोड मोरंग खदान के वाहनों से टूटकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जहां से कार एंबुलेंस बाइक निकलना मुश्किल है यह पूरे क्षेत्र की इकलौती सड़क है जहां से थाना ब्लाक तहसील जिला के लिए लोग प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में निकलते हैं क्षेत्रीय समाजसेवी भोला अवस्थी धर्मेंद्र दीक्षित राजा त्रिवेदी राम मगन निषाद भोले तिवारी अनूप अवस्थी रजानबाबू अवस्थी उदय सिंह यादव दयाशंकर निषाद कामता सिंह एवं कुलदीप त्रिवेदी व शत्रुघन यादव बताते हैं इस सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर थाना ब्लाक से लेकर जिला के लिए निकलते हैं जो सड़क पूरी तरह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी फिर भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र के विकास एवं मुख्यसड़क के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि शासन को इस क्षेत्र से चलने वाली मौरंग खदान से प्रतिदिन लाखों का राजस्व मिलता है जिसका कुछ हिस्सा क्षेत्र के विकास में लगाने का प्रावधान भी है पर आज तक मौरंग खदान के नाम पर क्षेत्र में विकास के नाम पर लूट हुई है एक मुख्य सड़क तक नहीं बनी

Post a Comment

0 Comments