भिवानी का रहने वाला राहुल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है गुर्गा।
अलग-अलग 4 हत्याओं को दे चुका है अंजाम।
अगस्त 2019 में झज्जर में 1 हत्या।
लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर दिसंबर 2019 में पंजाब के मनोट में 1 हत्या।
20 जून 2020 को भिवानी में 1 हत्या।
24 जून 2020 को फरीदाबाद के एसजीएम नगर में 1 हत्या कर चुका है राहुल।
एनसीआर के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए करता है काम।
क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड से किया गिरफ्तार।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किया कई वारदात में शामिल होने का खुलासा।
गुरुग्राम से नरेश सेठी नाम के अपराधी को भी भगाने का है आरोपी
लूट के भी कई मामले दर्ज हैं आरोपी पर।
0 Comments