मेरी अपनी टेस्टिंग लैब है आज मेरी लैब में 10 सैंपल जांच के लिए आये

सभी नेगेटिव हैं। लेकिन अगर मैं सबको नेगेटिव बता दूँ तो ये 10 मुझे कल कोई कमाई नही देंगे।

ये ही सोच कर मैंने इनमें से 4  को पॉजिटिव बता दिया।

अगले दिन 4 के परिवार वालों के और यार दोस्तों के मिला कर 40 सैंपल जांच के लिए आये।

मेरी आँखें खुशी से चमक उठी।

मैंने फिर से 40 में से 12 को पॉजिटिव बता दिया।

और मेरे पास उसके अगले दिन के लिए 120 सैंपल जांच को तैयार थे।

अब बताइये कि मुझे करोड़पति बनने से कोई रोक सकता है क्या...?

नही ना।

तो कैसा लगा ये कमाई का खेल। कुछ समझे कि नही।

ये मैसेज मेरे पास आया है, अगर ये व्यंग्य है तो ठीक है

मगर इसमें जरा सी भी सच्चाई है तो विषय अत्यन्त चिंताजनक एवं विचारणीय है।

ये हम कहाँ जा रहे है

Post a Comment

0 Comments