मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किन्नर संघ ने अपनी मुहिम के तहत एक फर्जी किन्नर को पकड़ने में सफलता पाई है, जो अवैध वसूली कर रहा था। संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी, संरक्षक रिया किन्नर, प्रदेश अध्यक्ष संगीता वर्मा और मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मुस्कान किन्नर ने पुलिस प्रशासन को एक शिकायती पत्र सौंपकर इस समस्या की गंभीरता को उजागर किया। उनका कहना है कि फर्जी किन्नर न केवल समाज में गलत धारणा पैदा कर रहे हैं, बल्कि अवैध वसूली, नशा करने और चोरी जैसे अपराधों को भी अंजाम दे रहे हैं।
गुरुवार की सुबह, शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर किन्नर सोना परी और उनके दो साथी पहुंचे और वहां उन्होंने एक फर्जी किन्नर को पकड़ लिया। सोना परी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोडवेज बस स्टैंड पर फर्जी किन्नर द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। जब उन्होंने फर्जी किन्नर से पूछताछ की, तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
राष्ट्रीय किन्नर संघ ने इस कार्रवाई के माध्यम से समाज में किन्नर समुदाय की असली पहचान बनाए रखने और फर्जी किन्नरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मुहिम का उद्देश्य समाज में किन्नर समुदाय के प्रति सही जानकारी और समझ का प्रचार करना है। सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम एक महत्वपूर्ण पहल है, जो किन्नर समुदाय के अधिकारों और गरिमा की रक्षा के लिए आवश्यक है। अब सभी की नजरें इस पर होंगी कि प्रशासन इस मांग पर कितनी गंभीरता से कार्रवाई करता है। किन्नरों का संसार न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#kinnarokasanasar
8010884848
0 Comments