देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित किन्नर समाज को समर्पित राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका, ऑनलाइन न्यूज, यूटयूब चैनल किन्नरों का संसार के संपादक मण्डल ने उज्जैन निवासी श्री कमलेश कुमार उर्फ त्रिशूल बाबा को पत्रिका का उज्जैन जिले का जिला प्रभारी मनोनीत किया है। जिला प्रभारी बनने पर अब त्रिशूल बाबा को अपने जिले के किन्नर समाज को पत्रिका के सदस्य बनाने होंगे इसके अलावा त्रिशूल बाबा को किन्नरों का संसार राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका के अपने जिले के हर शहर , तहसील वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाताओं की नियुक्ति करनी होगी
इसके लिए इनको इनकी नियुक्ति से एक माह का समय दिया जाता है। सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका देश भर में किन्नर समाज को अपनी पत्रिका का सदस्य बनाने में जी जान से जुटी हुई है। किन्नर समाज पत्रिका से किन्नर समाज के अलावा हर नर और नारी जो बालिग हो सदस्य बन सकते है।
किन्नरों का संसार पत्रिका का सद्स्य बनने पर आपको पूरे भारत में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर हमारी पत्रकारों की टीम से हर संभव मदद मिलती है। आजीवन सदस्य बनने के लिए आपको मात्र 4000/- रूपये सिर्फ एक बार देने होगें आज ही जुड़िए और दूसरों
को भी जोड़े उज्जैन जिले में आपकी हर संभव सहायता के लिए श्री कमलेश कुमार ( त्रिशूल बाबा) चौबीसों घण्टे मौजूद है। आप सीधे किन्नरों का संसार हेल्प डेस्क पर नीचे लिखें नंबरों पर कॉल कर पूरी जानकारी ले सकते है।
@Kinnaro_Ka_Sansar
8010884848
7599250450
0 Comments