हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद पान मसाला का विज्ञापन किया था, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया था
अमिताभ बच्चन एक ऐसा नाम जिसको भारत ही नहीं विदेशी मैं भी प्यार करने दुलार करने वालों की कमी नहीं है जिसके चाहने वाले करोड़ों में हो और वह ऐसी हरकत करें जिसके पता हरिवंश राय बच्चन हिंदुस्तान के बड़े कवि हो वह ऐसा करें लेकिन इस महानायक ने कमला पसंद गुटखा का एडवर्टाइजमेंट करके यह दिखा, कि यह महानायक नायक नहीं खलनायक नहीं नालायक है ऊपर वाले ने कितना मान सम्मान इस व्यक्ति को दिया है लेकिन अगर इस हीरो की शुरू से और अब तक पड़ताल करें तो इसने समय-समय पर जहां ऊंचाइयों बुलंदिया छुए है वही इस ने कुछ ऐसा काम किया है
जो कभी भी इसे महान नायक की उपाधि नहीं दे सकता इनके शुरुआत दिनों की बात करते हैं इस परिवार का गांधी परिवार से अहम रिश्ता रहा है राजीव गांधी के दोस्तों में शामिल अमिताभ बच्चन जी ने एक बार गांधी परिवार को ही धोखा देकर बाय बाय कर दिया था इसके बाद अमिताभ बच्चन ठाकुर अमर सिंह उस समय के वरिष्ठ सपा नेता के दोस्तों में शामिल हुए बताते हैं कि अमिताभ बच्चन का उस समय बुरा हाल था उसी समय अमर सिंह ने इनको सहारा दिया लेकिन जिस समय अमर सिंह जी का बुरा वक्त आया तो इस महानायक ने वहा भी धोखा बाजी करके उनका साथ छोड़ दिया यह नायक साहब ऐसे हैं इनकी धर्मपत्नी जया भादुरी जी जहां समाजवादी पार्टी से राज्यसभा जैसी सीट पर कई वर्षों से विराजमान है वही यह दूसरी पार्टी से अन्य राज्य में एंबेसडर रहते हैं यह नायक साहब जिसकी सत्ता उसके साथ रहे हैं
अवसरवादी हमेशा इनके सर पर चढ़कर बोली है सत्ता का सहारा लेकर हमेशा ही सत्ता की जय जयकार करते करते रहे इनकी धोखेबाजी यहां तक तो बर्दाश्त करने लायक थी इसके बाद भी इन फिल्मी दुनिया में रहते हुए इनके चर्चा जग जाहिर है इसके बाद महानायक साहब ने कमला पसंद गुटखा एडवर्टाइज करके यह साबित कर दिया है कि इन बड़े लोगों के लिए पैसा सर्वोपरि होता है इस तरीके के विज्ञापन से जहां इनकी छवि जबरदस्त धूमिल हुई है
वही जनता को इन महानायक हो को नायक ही नहीं खलनायक से भी नालायक बना दिया है क्या कमला पसंद गुटखा पान मसाला यह खुद अपने बच्चों को नाती पोतौ बच्चों को खुलाना पसंद कर सकते हैं इतने बड़ा नाम और इतना छोटा काम हम भी अमिताभ साहब की बहुत इज्जत करते हैं लेकिन ऐसा घटिया काम का विज्ञापन इन्होंने करके आज लाखों लोगों की दिल से अपनी इज्जत तार-तार करवा ली है अब आप ही बताएं कि यह महा नायक हैं या नायक है या खलनायक है या उससे भी नीचे नालायक है।
( इकरार फरीदी पुरकाजी द्वारा)
0 Comments