पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा की शान मे विवादित बयान को लेकर सर्व मुस्लिम समाज ने हस्ताक्षर कर नीमच पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

 


नीमच  पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहिस्सलाम की शान मे  विवादित बयान देने वाले   के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सर्व मुस्लिम समाज के बैनर तले समाजजन ने जुम्मे की नमाज के बाद दोपहर 2:30 बजे  हस्ताक्षर कर नीमच पुलिस  अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सर्व मुस्लिम समाज जिला अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से स्वामी सरस्वती की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो को सोशल मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है। जिसमे  उनके द्वारा दिए गए कथन से यह स्पष्ट है कि साम्प्रदायिक घृणा पैदा करने के उद्देश्य से ही नफ़रत से भरे और अपमानजनक बयान दिए गए जिसका हम विरोध करते है । देश में सौहाद्र , भाईचारा बनाए रखना हम सबकी संविधानिक ज़िम्मेदारी भी है । ऐसे में हम अपील करते है कि  नफरतों को हवा देने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए इस अवसर  पर  इमरान  खान साईंद   कुरैशी ,    साबिर  खान ,  ताहेर  हुसैन,  सोएब  खान  शाबाज  कुरैशी  आदि  लोग  उपसथित  थे

Post a Comment

0 Comments