आपने अर्थशास्त्री को हटाकर सोचा था कि एक ऐसा व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था सुधार देगा जिसकी डिग्री तक संदिग्ध है ।
वो तो खुद कह रहा था कि मैंने चाय बेची है , आप भावना में बह गए । चाय बेचने वाले से आपको सहानुभूति हो सकती है , आप उससे प्रेम भी कर सकते हैं लेकिन अपनी बैलेन्सशीट नहीं बनवा सकते । आपने देश की बैलेन्सशीट उनके हाथ में सोंप दी , तो मूर्ख कौन है ??
उसने पहले ही बता दिया था कि उसने घर छोड़ा था , बीवी छोड़ी थी , मतलब वो ज़िम्मेदारी से भागता है लेकिन आपने इसे भी देश भक्ति से जोड़कर देश की ज़िम्मेदारी उसे सोंप दी , तो मूर्ख कौन है ??
उसकी इतिहास की जानकारी गड़बड़ है , उसकी भूगोल की जानकारी गड़बड़ है , यह आपको पहले से पता था लेकिन आपने देश का वर्तमान उसके हाथ में सोंप दिया तो मूर्ख कौन है ??
वो नाले की गैस से चाय बनवाता है , वो बादल में फ़ाइटर जेट छिपाकर रडार से बच जाता है , वो विंड टर्बाईन से ऑक्सिजन अलग करवाता है और आप ताली बजाते हैं तो मूर्ख कौन है ??
मूर्ख आप हो , मूर्ख वो नहीं है ।
0 Comments