शिक्षा के मंदिर में महापुरुषों का अपमान करते प्राचार्य का फोटो वायरल

 


जूते उतारने की भी नहीं है फुरसत, फर्जी पुष्पअर्पित किए

थाना भवन:जरा सोचिए, जिसकों खुद महापुरुषों का सम्मान करना नहीं आता, वह आपके बच्चों को क्या शिक्षा देता होगा। शिक्षा के मंदिर में खूब महापुरुषों का अपमान किया गया, यह सब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एल्पाइन कालेज के प्राचार्य का कारनामा है। 

युवा दिवस के मौके पर विभिन्न कालेजों में  विवेकानंद जयंती मनाई गई। यहीं कार्यक्रम जलालाबाद के एल्पाइन  कालेज में किया गया, लेकिन यहां के प्राचार्य ने अनोखा युवा दिवस मनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के अनुसार कालेज के प्राचार्य जूते पहनकर महापुरुषों को पुष्पअर्पित करने का डरामा कर रहे हैं। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में प्राचार्य के खिलाफ लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं। प्राचार्य के खिलाफ क्षेत्र में पूरा रोष है। अब सवाल उठता है। जब ऐसे शिक्षकों को पुष्पअर्पित करने का भी ज्ञान नहीं है तो वह कैसे बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। फोटो वायरल होने के बाद बच्चें भी प्राचार्य के खिलाफ तरह-तरह की बाते कर रहे है। 

जब इस पूरे मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देकर बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी उचित कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी*

जब इस पूरे मामले में प्राचार्य से जानकारी ली गयी तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की मेरा स्वास्थ्य खराब था और मेरे द्वारा गलती हुई है आगे से यह गलती पुनः नही दोहराई जायेगी*

Post a Comment

0 Comments