बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने पटवारियों से जुड़े विवाद को लेकर अपने बयान वापस लेने से किया इनकार: बोले पटवारी को पकड़कर थप्पड़ मारो, लापरवाहों के विरुद्ध कार्रवाई कराएंगे


बुंदेलखंड में विवादित बयानों के लिए पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहे बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी मैं पटवारियों से जुड़े विवाद को लेकर अपने बयान को वापस किए जाने से इनकार कर दिया है l उन्होंने कहा कि बयान वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता, सरकार पटवारियों को वेतन दे रही है l मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधि जनता के काम के लिए दिन रात घूम रहे हैं l फिर भी जनता का कार्य ना हो तो ऐसे पटवारियों के साथ क्या किया जाए l विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि पटवारी संगठन के जो लोग ऐसी पटवारियों को साथ दे रहे हैं, उनको भी शर्म आना चाहिए l उन्होंने कहा कि किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए जो पटवारी काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी l उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस में भी कुछ किसानों द्वारा मुआवजे ना मिलने की शिकायत की के बाद यह कहते हुए नजर आए थे कि पटवारी को पकड़कर थप्पड़ मारो l इस वीडियो के सामने आने के बाद पटवारी संघ ने विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी से माफी मांगने की मांग की थी अन्यथा तीन दिन बाद हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है l उधर पटवारियों की इस धमकी का विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी पर कोई नजर नहीं आ रहा है l उनका कहना है कि पटवारी जनता का काम करें l खरीफ की फसल का मुआवजा शासन द्वारा भेजा जा चुका है, इसके वितरण में लापरवाही करने वाले पटवारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराएंगे l

Post a Comment

0 Comments