परवेज मंदबुद्धि है तथा इसकी उम्र करीब 32 वर्ष व रंग सांवला तथा कद करीब 5 फुट 8 इंच है तथा यह काले रंग की पैंट व क्रीम कलर की कमीज़ तथा जर्सी पहने है।
परवेज पुत्र इंतजार निवासी ग्राम बुंटा थाना गढ़ी पुख्ता जिला शामली दिनांक 12.12.2020 को शाम 04:00 बजे घर से बिना बताए घर से कही चला गया है। जिस भाई को यह कही भी मिले तो इसकी सूचना तुरंत मोबाईल नंबर 9759235650 पर दैं
0 Comments