ससुरालियों के आतंक से डर के जी रही हैं दो बच्चों की माँ पदमपुर की कमला नायक


(ससुर पुलिस का रिटायर्ड एएसआई होने की वजह से मामले को दबाने में जुटा)


*भैरु सिंह राठौड़*

*भीलवाड़ा (राजस्थान)*


भीलवाड़ा (राजस्थान) !! जोधपुर के दहेज दानवों के आतंक व अत्याचार एवं प्रताड़नाओं तथा दहेज लोभियों के आतंक से विगत दस सालों से एक बेबस व मजबूर तथा दो बच्चों की माँ पदमपुर की कमला नायक अपने बच्चों के साथ जी रही हैं! राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर कस्बे की रहने वाली कमला नायक जिसकी शादी आज से ठीक दस साल पहले जोधपुर निवासी जगदीश नायक के साथ हुई थी! कमला के पिता ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, पर दहेज लोभियों का मन इससे नहीं भरा और वो सभी शादी हुई जिस दिन से लेकर आज तक सभी ससुराल वाले दहेज की खातिर कमला के साथ मारपीट करते आ रहे हैं! कमला अपने परिवार को बिखरने नहीं देना


चाहती थी, इसलिए चुप चाप वह अपने ससुरालियों के आतंक को सहन करती रही, जब पानी सर से उपर गुजर चुका तब कमला ने थाने की शरण ली, मगर कमला का ससुर फताराम पुलिस से रिटायर्ड एएसआई होने की वजह से मामले को दबाता रहा है, जिससे थक हार कर कमला ने अदालत की शरण ली है, इसके बावजूद भी उसके ससुराल वाले व अन्य रिश्तेदार उस पर समझाइश के लिए दबाव बना रहे हैं! कमला इस वक्त उसके ससुरालियों के आतंक से इतनी भयभीत हैं कि वो सीधे

तरीके से बात भी नहीं कर पा रही हैं! पीड़ित कमला से जब इस संवाददाता भैरु सिंह राठौड़ ने बात की तो उसने अपने ससुरालियों से डरते डरते बताया कि उसे शुरू से लेकर आज तक दहेज के लिए हर रोज प्रताड़ित करके मेरे साथ व बच्चों के साथ मारपीट करते आ रहे हैं! इनका आतंक इतना हैं कि ये भविष्य में मेरे व मेरे परिवार तथा बच्चों के साथ कुछ भी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं! मेरा सरकार और माननीय न्यायालय से आग्रह है कि मुझे न्याय दिलाएँ तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाएँ!

Post a Comment

0 Comments