निहत्थे किन्नर पर दबंग किन्नरों के गुट ने किया लाठी डंडों से हमला" की मोबलीचिंग"
मुजफ्फरनगर। 2 सितंबर को नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर में दबंग किन्नरों के गुट द्वारा एक निहत्थे किन्नर के साथ एरिया विवाद दरसाते हुए सड़क पर लिटाकर डंडे से मरम्मत की गई तो वंही किन्नरों के गुट द्वारा स्वम् ही अपना खोफ किन्नर समुदाय पर बनाने के लिये मारपीट की वीडियो बनाई गई। और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। और वीडियो वायरल होने के बाद मामला जैसे ही सुर्खियों में आया और पुलिस कार्य प्रणाली पर सवाल उठे तो हमारी टीम द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर घायल काजल किन्नर से मुलाकात की तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा उनसे कोई किसी एरिया का कोई विवाद नही है। ये सभी किन्नर समाज को बदनाम करने वाले किन्नरों के वैस में बहरूपिए अपराधी हैं। जिनके पिछले आपराधिक रिकार्ड भी है। और शोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अपनी दबंगता के साथ पूरे
मोहल्ले में सरेआम मारपीट कर रहे लोग किन्नर समाज से है ही नही अगर जनपद के लोकप्रिय कर्तव्य निष्ठ कप्तान अभिषेक यादव वायरल वीडियो के आधार पर इनकी जांच कराए तो इन सभी किन्नरों के आपराधिक इतिहास के साथ इनके नकली किन्नर होने का सच भी आसानी से सामना आ जायेगा। काजल किन्नर ने बताया कि पुलिस इनके अवैध अड्डो पर छापेमारी कर इनका मैडिकल कराये तो उसमें इनके जन्म से किन्नर न होने के प्रमाण के साथ इनका आपराधिक इतिहास का बड़ा खुलासा आसानी से हो सकता है। वंही बताया कि मारपीट करने वाले किन्नरों द्वारा मेरे साथ यह पहला वाक्या नही है अबसे पूर्व तीन साल में करीब 4 बार ऐसे ही मारपीट कर थाने चौकी के साथ जेल की हवा खिला चुके है। और कहा मेरा नही है कोई इसलिय आजतक नही मिल पाई पुलिस से मदद मगर फिर भी जनपद के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव से है न्याय कि आखरी उम्मीद पुलिस दिलाये इंसाफ या दे मौत,
वंही सूत्रों की माने तो शोशल मीडिया पर किन्नरों की मारपीट खूनी संघर्ष की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है।
0 Comments