_विभागीय सूत्रों की मानें तो ऐसे इलाकों में बिजली चोरी रोकने को निजी एजेंसी की मदद लेने के विकल्प पर भी चर्चा किया जा रहा है। दरअसल बीते मार्च तक एक साल के दौरान निगम के विजिलेंस विंग की छापेमारी में साढ़े चार हजार से अधिक बिजली चोरी के मामले सामने आए थे। इसमें से तीन हजार मामलों में निगम की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। यह तो वह मामले हैं जो पकड़ में आ गए लेकिन हकीकत में इसकी संख्या आंकड़ों से कही अधिक है। ऐसे मामले भी पकड़ में आए इसलिए निगम अब चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।
कोरोना काल में सुस्त पड़ी छापेमारी
कोरोना महामारी के कारण अप्रैल से निगम के बिजली चोरी को लेकर चलाया जा रहा अभियान भी सुस्त पड़ गया। वहीं, बीते सोमवार को ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल चुके डॉ. नीरज खैरवाल ने अधिकारियों को इस बाबत जल्द कार्रवाई का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments