सरकारी बंगला हजरतगंज पर अंतिम दर्शन

हम सब के अग्रज हम सबके मार्गदर्शक महामहिम श्री राज्यपाल मध्य प्रदेश आदरणीय जी लाल जी  टंडन जी आज  हमारे बीच नही रहे  प्रातः१० से १२ तक ०९ नंबर सरकारी बंगला हजरतगंज पर अंतिम दर्शन के लिऐ उनका पार्थिव शरीर रखा  जाएगा और १२ बजे से ०४ बजे तक चौक आवास पर उनकर पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा  जाएगा ०४ बजे गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार होगा ।

ॐ शान्ति ॐ शान्ति ॐ शान्ति
अश्रुपुर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित

Post a Comment

0 Comments