रविवार को जलालाबाद क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय अलीनगर में कोरोना की जाँच के लिये विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगाया गया था। जिसमे स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना की जाँच की थी। जाँच खत्म होने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी जाँच में प्रयोग होने बाली रैपिड टेस्ट , किट , मास्क व ग्लव्स आदि खुले में छोड़ कर चले गये

सोमवार को सुबह जब विद्यालय खुला तो जाँच की टेस्ट  किट कमरे के बाहर पड़ा होने पर संक्रमण फैलने का खतरा होने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अबध नारायण ने खण्ड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा को इसकी सूचना मोबाइल पर दी तथा विद्यालय को सेनेटाइज कराये जाने का अनुरोध किया। विद्यालय में कार्यरत अध्यापको का कहना है , कि एक तरफ तो  स्वास्थ्य विभाग कोरोना को रोकने के लिये जगह जगह 

जाँचे करवा रहा है , वही दूसरी तरफ जाँच में प्रयोग की गयी सामग्री को खुले में छोड़कर कोरोना को खुद दावत दे रहे है । उन्होंने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सूचना लिखे जाने तक विधालय को सेनेटाइजर नही करवाया गया है,  विधालय में कार्यरत शिक्षक /शिक्षिकाये व शिक्षामित्र अपने को कोविड -  19 के संक्रमण के प्रति अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है।*

Post a Comment

0 Comments