सोमवार को सुबह जब विद्यालय खुला तो जाँच की टेस्ट किट कमरे के बाहर पड़ा होने पर संक्रमण फैलने का खतरा होने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अबध नारायण ने खण्ड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा को इसकी सूचना मोबाइल पर दी तथा विद्यालय को सेनेटाइज कराये जाने का अनुरोध किया। विद्यालय में कार्यरत अध्यापको का कहना है , कि एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग कोरोना को रोकने के लिये जगह जगह
जाँचे करवा रहा है , वही दूसरी तरफ जाँच में प्रयोग की गयी सामग्री को खुले में छोड़कर कोरोना को खुद दावत दे रहे है । उन्होंने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सूचना लिखे जाने तक विधालय को सेनेटाइजर नही करवाया गया है, विधालय में कार्यरत शिक्षक /शिक्षिकाये व शिक्षामित्र अपने को कोविड - 19 के संक्रमण के प्रति अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है।*
0 Comments