बिजनौर। हिंदू जागरण मंच और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गांव से दूसरे समुदाय के साथ गई लड़की की बरामदगी को लेकर आज थाने का घेराव किया और लड़की की जल्द बरामदगी ना होने पर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है


इन दोनों पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा इससे पहले भी इसी मामले में थाने का घेराव किया गया था।लेकिन पुलिस द्वारा दिए गए समय में लड़की की बरामदगी ना होने के कारण नाराज हिंदू जागरण मंच में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर घेराव किया और प्रदर्शन किया-

*हम आपको बता दें कि 7 जून को बिजनौर के नांगल सोती थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से हिंदू धर्म की एक लड़की मुस्लिम धर्म के लड़के के साथ चली गई थी। लड़की के जाने पर लड़की की बरामदगी को लेकर लड़की के परिजनों ने नांगल सोती थाना  में पुलिस को तहरीर दी थी। 

इस तहरीर में लड़के पर लड़की को बहला-फुसलाकर उसका अपरहण कर घर से ले जाने का मामला बताया गया था। इस मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच व हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पहले भी थाने का

 घेराव कर चेतावनी दी थी। लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि एसपी बिजनौर के कहने पर उन्होंने धरना खत्म कर दिया था।

 लेकिन समय ज्यादा बीत जाने के बाद और लड़की की बरामदगी न होने के कारण आज उन्होंने एक बार फिर से थाने का घेराव किया है।

साथ ही हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अभिषेक त्यागी ने प्रशासन व कानून को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही लड़की बरामद नहीं होती है तो उनके और उनके पार्टी के द्वारा इस मामले में जो भी फैसला होगा उसके तहत हम अपने तरीके से लड़की की बरामदगी करेंगे। ============।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।      
  
                                और आपको बता दें कि इस कहानी में जब नया मोड़ आ गया जब लड़की ने अपनी वीडियो वायरल कर दी और वीडियो में पूजा पाल ने अपनी परिवार वालों को पुलिस के द्वारा अत्याचार के बारे में भी बताया है और अपना पक्ष रखते हुए पूजा पाल ने यह भी स्वीकारा है कि मैंने यह शादी अपनी इच्छा अनुसार की है ========================


(1) बाइट पूजा पाल फरार लड़की_________________________
(2) बाईट:-अभिषेक त्यागी।जिला महामंत्री।हिन्दू जागरण मंच_____________________________

Post a Comment

0 Comments