मलेरिया की दवाई मिले लगभग 50 साल हो गए फिर भी हर साल भारत में मलेरिया के 65 लाख से ज़्यादा केस आते हैं जिनमें से 22 से 24 हज़ार लोगों की मौत हो जाती है(महीने के 2000)

भारत में TB के लगभग 2690000 मरीज़ हैं और अभी भी TB से हर साल लाखों लोगों की जान जाती है। TB की दवाई भी सालों से उपलब्ध है और सरकार मुफ्त में दे भी रही है।

अगर कोरोना की तरह मलेरिया और TB के मरीज़ों की संख्या और समाचार हर दिन मीडिया में आने लग जाएं तो देश की जनता पागल हो जाएगी।

इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है, कोरोना के साथ कैसे जीना है ये सीखने की ज़रूरत है। मास्क, social distancing का फिर hand sanitiser।

( जैसे हमने मलेरिया के साथ जीना सीखा है. All आउट, ओडोमस, अगरबत्ती etc )

कोरोना से बचने के उपाय थोड़े अलग हैं लेकिन मेहरबानी करके कोरोना updates के मायाजाल में न फसें।

मानसिक तौर पे स्वस्थ इंसान ही मुश्किल से निकलने के रास्ते ढूंढ पाता है।

ये समय भी निकल जायेगा

Post a Comment

0 Comments