सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही महंगा नहीं हुई।


2014 के पहले सीमेंट की कीमत 195 रुपये थी, अब 410 रुपए हो गयी। स्टील की कीमत 3600 रुपये थी, अब 6500 रुपए है। रेत की 1500 रुपए की ट्राली, आज 6000 रुपए में है। मोटरसाइकिल की कीमत 50,000 रुपये थी, अब 90,000 रु.है। मेडिक्लेम बीमा 1049 रुपये प्रति 1 लाख था, अब रु.4100 है। डिश रीचार्ज 110 रुपए था, अब 450 रुपए है।

350 रुपये का था गैस सिलेंडर, अब 912 रु है। गैस सब्सिडी 250 रुपये थी, अब 0 जीरो है। यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए अधिकतम 100 रुपये फाइन था, अब रु.10000 है। 60 साल में अकेले देश का था 55000 करोड़ का कर्ज, अब 1 लाख 8000 करोड़ है। ड्राईविंग लाईसेन्स 250 मे बनता था,अब 5500 मे बनता है।घरेलू असलहा का रिन्यूल 1000 में होता था, अब 6000 में होता है। 40 करोड़  गरीबी रेखा मे थे, अब 80 करोड़ आबादी गरीबी रेखा के नीचे जा चुके हैं।रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट 5 रुपये, अब प्लेटफार्म टिकट50 रु है।

मिट्टी का तेल 20 रुपये प्रति लीटर, अब 60 रुपए प्रति लीटर और मिलना भी बन्द हो गया है। मोबाइल इनकमिंग फ्री था, अब इनकमिंग जारी रखने के लिए 79 रूपये प्रतिमाह देना पड़ता है। ATM से पैसे निकालने का चार्ज Rs.0 था, अब 3 बार से ज्यादा निकालने पर हर बार 105 रुपये है। देश पर 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था,अब 25 लाख करोड़ है। सकल घरेलू उत्पाद प्लस 11% था, अब माइनस 24%है। बेरोजगारी दर 2% थी, अब 22% से भी ज्यादा है। ये मेरे आकड़ा नही है। ये फेकुचन्द सरकार की सरकारी आकड़ा है अन्धभक्तो। मेरा भारत देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।

KKS NEWS

8010884848

7599250450

Post a Comment

0 Comments