शामली | कांधला थाने पहुँचे एक युवक ने कस्बे के किन्नर पर उसका अपहरण कर गुप्तांग परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए , पुलिस को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने घायल युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही चिकित्सकों ने युवक की हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया है। जनपद शामली के कांधला थाने पहुँचे एक युवक ने कांधला थाने पहुँचे एक युवक ने कांधला कस्बा निवासी किन्नर व उसके दो साथियों पर अपहरण के बाद जबरन उसका गुप्तांग परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी किन्नर ने मुरली व बाला नाम के किन्नरों के साथ मिलकर पहले तो उसका अपहरण किया फिर उसके बाद उसका गुप्तांग परिवर्तन करा दिया पुलिस ने घायल को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया है और इस मामले में जाँच पड़ताल शुरू कर दी है वही चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
@KKS NEWS
8010884848
7599250450
1 Comments
6355166979
ReplyDelete