‘ट्रांसजेंडर’: वो इंसान जिनका शरीर पैदा होने के व़क्त कुछ और था और जब वो बड़े होकर खुद को समझे तो एकदम उलट महसूस करने लगे


मसलन, पैदा होने के व़क्त बच्चे के निजी अंग पुरुषों के थे और उसे लड़का माना गया. पर समय के साथ उसने खुद को समझा और पाया कि वो तो लड़की जैसा महसूस करते हैं, यानी वो ‘ट्रांसजेंडर’ हैं. उसी तरह से पैदा होने के व़क्त बच्चे के निजी अंग औरतों के थे

और उसे लड़की माना गया. पर समय के साथ जब उसने खुद को समझा और पाया कि वो तो लड़का जैसा महसूस करते हैं, तो वो ‘ट्रांसजेंडर’ हैं. कुछ ‘ट्रांसजेंडर’ अपने मन की पहचान के हिसाब से अपना पहनावा बदल लेते हैं, उन्हें ‘क्रॉस-ड्रेसर’ भी कहा जाता है !

जो ‘ट्रांसजेंडर’ इसके लिए अपने शरीर में दवाओं और ऑपरेशन, जैसे ‘हॉर्मोन रिप्सेलमेंट थेरेपी’ और ‘सेक्स रीएसाइनमेंट सर्जरी’, के ज़रिए बदलाव करवाते हैं, उन्हें ‘ट्रांससेक्सुअल’ कहा जाता है !

एक ‘ट्रांसजेंडर’ व्यक्ति अगर आदमी या औरत से ही प्यार करे तो सिर्फ़ ‘ट्रांसजेंडर’ कहलाता है. पर अगर वो समलैंगिक चाहत रखें तो उसके मुताबिक वो ‘लेस्बियन ट्रांसजेंडर’, ‘गे ट्रांसजेंडर’ या ‘बाईसेक्सुल ट्रांसजेंडर’ हो सकते हैं

. वैसे ट्रांसजेंडर, क्रॉस-ड्रेसर, ट्रांससेक्सुअल, ये सब पश्चिमी शब्द हैं. भारत में ट्रांसजेंडर्स को हिजड़ा कह कर ही बुलाया जाता है !

हिजड़ा एक ख़ास समुदाय का नाम है. जिनके अपने कायदे-तौर-तरीके और परिवार की तरह एक-दूसरे का ख़्याल रखने की सभ्यता जुड़े हैं. हिजड़ा, अरावनी, कोथी, शिव-शक्ति और जोग्ती हिजड़ा – ये देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे ऐसे समुदायों के स्थानीय नाम हैं।

Transgender': A person whose body was different at the time of birth and when they grow up and understand themselves, they start feeling completely opposite. For example, at the time of birth the private parts of the child belonged to the male and was considered a boy. But over time he understood himself and found that he feels like a girl, that is, he is 'transgender'. Some 'transgenders' change their clothes according to the identity of their mind, they are also called 'cross-


dressers'. Those 'transgenders' who make changes in their bodies for this through drugs and operations, such as 'hormone replacement therapy' and 'sex reassignment surgery', are called 'transsexuals'. A 'transgender' person is simply called 'transgender' if he falls in love with a man or a woman. But if they have a

homosexual desire, then according to them they can be 'lesbian transgender', 'gay transgender' or 'bisexual transgender'. By the way, transgender, cross-dresser, transsexual, these are all western words. In India,

transgenders are called Hijra. Hijra is the name of a special community. Those who have their own rules and methods and the civilization of taking care of each other like family. Hijra, Aravani, Kothi, Shiv-Shakti and

Jogti Hijra are the local names of such communities living in different parts of the country.

Post a Comment

0 Comments