कोरोना वैक्सीन लगवाने के बहाने आशा कार्यकत्री ने करा दी अविवाहित की नसबंदी


एक आशा कार्यकत्री ने नसबंदी का टार्गेट पूरा करने के लिए एक अविवाहित की नसबंदी करा दी। आशा कार्यकत्री ने युवक की नसबंदी कोरोना वैक्सीन लगवाने के बहाने कराई है। आशा कार्यकत्री की करतूत उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग मामला संभालने में लग गया है। वहीं पीड़ित के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। मामले को लेकर अवागढ़ थाना में तहरीर दी गई है।

पीड़ित का नाम ध्रुव कुमार बताया जा रहा है। 40 वर्षीय ध्रुव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकत्री पर कोरोना का टीका लगवाने के बहाने से धोखे से ले जाकर नसबंदी करा देने का आरोप लगाया है। ध्रुव के भाई अशोक कुमार ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि नीलम नाम की एक आशा कार्यकत्री उसके घर आई और कोरोना का टीका लगवाने के बहाने जिला महिला अस्पताल ले गई। वहां उसने धोखे से ध्रुव की नसबंदी करवा दी। थाना प्रभारी अवागढ़ को दिए अपने प्रार्थना पत्र में अशोक ने आरोपी आशा कार्यकर्ता और नसबंदी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments