सागर की किरण बुआ बनी किन्नर आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान प्रकोष्ठ राष्ट्र निर्माण सेना की प्रदेश अध्यक्ष


....ज्ञात हो कि किरण बुआ सागर की प्रथम किन्नर महापौर कमला मौसी की बहन है तथा उनकी मृत्यु के पश्चात उनकी उत्तराधिकारी हैं। अपनी नियुक्ति पर किरण बुआ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुवे कहा कि हमारे किन्नर समाज को कभी किसी राजनीतिक पार्टी ने सम्मान नही दिया था। लेकिन राष्ट्र निर्माण सेना ने मुझे सम्मान देते हुवे मध्यप्रदेश में किन्नर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए मुझे किन्नर आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान प्रकोष्ठ में प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। उसके लिए मैं सदैव ही राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भैया सूरज ब्रम्हे एवं राष्ट्र निर्माण सेना के सभी कार्यकताओं का आभारी रहूँगी। और पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर किन्नर समाज को एक कर उनके उत्थान और विकास के लिए काम करूँगी। आगामी चुनाव में किन्नर समाज राष्ट्र निर्माण सेना के बैनर तले पूरे देश मे जहाँ भी पार्टी टिकिट देगी हम चुनाव लड़ेगें। किरण बुआ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राष्ट्र निर्माण सेना के समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। इस सम्बंध में राष्ट्र निर्माण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यभारत जोन के प्रभारी सूरज ब्रम्हे ने कहा है कि राष्ट्र निर्माण सेना देश का पुर्नगठन करने निकला है हम उस जगह उजाला करेगें जहाँ शदियों से अंधेरा है। किन्नर समाज को आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने सम्मान नही दिया था। हम उन्हें मुख्य धारा से जोड़कर उचित स्थान देखकर आगामी चुनाव में लोक सभा, विधान सभा, तथा नगरीय क्षेत्र से टिकिट देकर समाज मे सम्मान दिलाने का काम करेगें। श्री ब्रम्हे ने कहा कि किन्नर समाज भी मानव समाज का ही एक अंग हैं। उन्हें भी इस देश मे स्वत्रता से जीने-रहने, हंसने-बोलने और सभी की तरह सम्मान पाने का अधिकार है। हम किरण बुआ के साथ पूरे देश का भ्रमण कर सभी को राष्ट्र निर्माण सेना से जोड़ कर मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगें।

Post a Comment

0 Comments