यूपी में खत्म होगा लॉकडाउन 24 मई के बाद खुल सकते हैं बाजार शनिवार रविवार पहले की तरह रहेगी बंदी एक-दो दिन में जारी होगी नई गाइडलाइन..

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 मई के बाद बाजार खोलें जा सकते हैं। सुबह से शाम 8:00 बजे तक खुलेगा बाजार हालांकि इस दौरान वीकली लॉकडाउन पहले की तरह बरकरार रहेगा सूत्रों का कहना है कि सरकार के आला अधिकारी इस पक्ष में है कि अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बाजारों को खोलना जरूरी है ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बाजार खोलने का निर्णय ले सकती है हालांकि इस दौरान बढ़ते ब्लैक फंगस के मामले को लेकर भी सरकार सक्रिय है लेकिन बावजूद उसके बाजार खुलने के पूरे आसार हैं । आईटीआई कानपुर के विशेषज्ञों ने भी बाजार को खोलने की बात कही है । इस दौरान शनिवार और रविवार को पहले की तरह बंदी रहेगी ताकि बाजारों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जा सके । जानकारों का कहना है । कि प्रदेश में अब बंदी की आवश्यकता नहीं है।

प्रदेश में करीब 20 लाख से ज्यादा रिटेलर कारोबारी हैं इस दौरान करोड़ों का काम प्रभावित होने लगा था लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंपनियों को पूरी तरह से कारोबार करने की छूट थी लेकिन इसकी वजह से रिटेलर को बड़ा नुकसान होने लगा था रिटेलर सेक्टर से जुड़े अलग-अलग संगठनों ने इसको लेकर सीएम को ट्वीट भी किया था हालांकि,  उसमें बाजार खोलने की बात ना होने ऑनलाइन पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन अब अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार बाजार को पूरी तरह से खोलने की तैयारी कर रही है । बाजारों के अलावा कई सेक्टर पर अभी भी पहले की तरह से पाबंदी जारी रह सकती है जिसमें सिनेमा हॉल ,जिम, ब्यूटी पार्लर, शादियों में लोगों की संख्या वहीं स्कूलों को फिलहाल सरकार ने 30 मई तक बंद रखने का फैसला किया है । बताया जा रहा है कि स्कूल इससे आगे भी बंद रहेंगे ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी ।

Post a Comment

0 Comments