कोई भी व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री के करीब यूँ ही नहीं जा सकता , और उनके कान में खुसुर फुसुर तो कत्तई नहीं कर सकता।


देश के प्रधानमंत्री की सात चरण की सुरक्षा होती है और अंतिम घेरा देश की सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा एजेन्सी "एसपीजी" के हवाले होती है।*


*पर फोटोसेशन प्रधानमंत्री की मर्ज़ी से हो तो यह कानाफूसी इतने घेरे में भी संभव है।*


*बस टोपी पहना दिया , कभी टोपी ना पहनने को मुद्दा बनाकर हिन्दुत्व के नायक बने देश के प्रधानमंत्री एक टोपी पहने व्यक्ति से कानाफूसी कर रहे हैं।*


*इस चित्र को यूं ही , एक संयोग मत समझिएगा , यह पूरी प्लानिंग के साथ किया गया प्रयोग है।*


*बस युवक के गले में भगवा गमछा और हाथ में रुद्राक्ष की माला छुपाई ना जा सकी।*


*ड्रेस डिज़ाईनर कमज़ोर था , झूठ दिख गया।*

Post a Comment

0 Comments