सोशल मीडिया पर एक एड्रेस वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर लोग अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रहे हैं. आखिर हंसे भी क्यों न, ये पता है ही इतना अजीब. इस ऑनलाइन एड्रेस की फोटो @arunbothra नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, हैदराबादी स्टाइल में एड्रेस. ये एक पार्सल की फोटो है, जिस पर ग्राहक का नाम सलीम लाला लिखा है. पार्सल में उसका पता लिखा है, 12-24/Z1, पाशा भाई की दुकान आके पूछ लो, सलीम लाला किधर रहते, सीधा घर तक लाके छोड़ते. चारमीनार, हैदराबाद.
0 Comments