में आगामी 15 अगस्त 2020 स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले
कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिये।उन्होेंने ध्वजारोहण,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान आदि के संबंध में निर्देशित करते
हुये कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारियां सौपी गई है। उसका
निर्वाहन सुनिश्चित करते हुये अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई,
सुनिश्चित करायेगे।
बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08ः00 बजे समस्त सरकारी भवनों, कार्यालयों, में झण्डा रोहण अभिवादन, राष्ट्रगान व संकल्प का वाचन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान तथा समस्त सरकारी कार्यालयों एवं गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। जनपद के वृद्धाश्रमों में वृद्ध महिलाओं/पुरूषो को फल वितरित किये जाएंगे। उन्होंने कहा प्रत्येक कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया जाए तथा प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष्य आवश्य लगाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि उक्तानुसार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मास्क एवं समाजिक दूरी का का विशेष ध्यान रखते हुए जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों, तहसीलों, स्थानीय निकायों, विकास खण्डों तथा
पंचायत कार्यालयों में भी किया जाये। उन्होनंे कहा कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 के अवसर पर फहराये जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज को अभी से चेक कर सुरक्षित रखा जाये। उन्होनें समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अपने-अपने कार्यालयों, तहसीलों, विकास खण्डों एवं वार्डों की सफाई दिनांक 13.08.2020 की सायं तक कराना हर संभव सुनिश्चित करें, जिसका निरीक्षण भी किया जायेगा तथा दिनांक 15.8.2020 को सर्वोत्तम सफाई एवं सजावट वाले सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय एवं भवनों को संबंधित चयनित टीम द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय विजेयता भी घोषित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के ऐतिहासिक स्मारको महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं शहीद स्मारको आदि पर साफ सफाई कराते हुए प्रकाशन की व्यवस्था की जाए एवं साथ ही साथ अपनी सुविधानुसार 14 -08-2020 के सायं से प्रमुख चौराहों पर राष्ट्रीय गीत का बजाये जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक ,मुख्य विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी सदर, तिर्वा,छिबरामऊ, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments